भारत का पहला रैपिड एंटी बॉडी टेस्टिंग किट का कन्साइनमेंट चीन से भारत आ चुका है. कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए ये किट बेहद जरूरी है. इस कन्साइनमेंट में 6 लाख एंटी बॉडी टेस्टिंग किट्स हैं. दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च में ये किट्स रखीं जाएंगी और यहीं से सभी राज्यों को भेजी जाएंगे. भारत ने ऐसी लगभग 37 लाख किट्स का ऑर्डर दिया है. देखें वीडियो.