देश में आज भी कोरोना का ग्राफ 40 हजार के पार है. बुधवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 43,654 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जबकि 41,678 मरीजों की रिकवरी हुई और 640 मरीजों की मृत्यु हो गई. केरल में तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के कुल नए मामलों में आधे से ज्यादा मरीज अकेले केरल से हैं. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,99,436 है. वहीं, ठीक होनेव वाले मरीजों की संख्या 3,06,63,147 पर पहुंच गई है. देश में कोरोना से अब तक 4,22,022 मरीजों की मौत हो चुकी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India reported 43,654 fresh Covid-19 cases on Thursday, taking the country’s active caseload to over 4.03 lakh. India’s Covid recovery rate now stands at 97.38%. The country also reported 640 deaths in the last 24 hours. Watch the video for more information.