कोरोना की दूसरी लहर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कल आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया, जो कि पूरी दुनिया में एक दिन में संक्रमित मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. आखिर भारत में दूसरी लहर कितनी खतरनाक होने वाली है? इस रफ्तर पर कहां जाकर लगाम लगेगी? कैसे काबू में आएगा कोरोना? ये कुछ सवाल हैं जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. कोरोना ने दुनिया की सबसे बड़ी चोट भारत को दे दी है. कल तक अस्पतालों में मची चीख-पुकार और ऑक्सीजन सिलेंडरों के लिए मचे मार ने इसे महसूस कराया था. लेकिन अब आंकड़ों ने भी इसकी गवाही दे दी है. एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामलों का नया रिकॉर्ड भारत में बन गया है. देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम.
India’s reporting 3.15 lakh new cases in the last 24 hours is the highest for any country in the history of the COVID-19 pandemic. The growth in the number of cases remains exponential. The increasing cases of corona worrisome. Watch prime time.