भारत में अभी कोरोना की दूसरी लहर का असर चल रहा है, लेकिन तीसरी लहर को लेकर चिंताएं बढ़ना शुरू हो गई हैं. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस सिंगापुर स्ट्रेन का जिक्र किया, उस पर विवाद हो गया. इस मसले पर ICMR के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. गंगाखेडकर ने कहा कि किसी भी स्ट्रेन को इस तरह नाम देना सही नहीं है, अभी कोरोना के अलग-अलग रूप आ रहे हैं ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता है कि किसी एक स्ट्रेन की वजह से मामले बढ़ रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Coronavirus variants have been raging havoc since the end of 2020. The most worrisome about the third wave has started increasing. On this, the Singapore strain tweet made by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has created an alarming situation. On this issue, former ICMR scientist Dr. Gangakhedkar said that it is not right to name any strain in this way, different forms of corona are coming in such a situation, it cannot be said that the coronavirus cases are increasing because of any one strain. Watch this report.