देश में जारी लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होगा लेकिन इस लॉकडाउन के बीच मजदूरों का पलायन जारी है. इसी के मद्देनजर सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलवाईं, जिन्हें लेकर एक अलग विवाद खड़ा हुआ. कई मजदूरों से ट्रेन का किराया वसूल किया गया जिसे लेकर केंद्र और कई राज्य सरकारों के बीच ठन गई है. इसी मुद्दे को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने आज तक श्रमिकों से कोई पैसा लिया ही नहीं है. राज्य सरकार ने एक भी पैसा मजदूर से नहीं लिया है. देखें वीडियो.