भारत में कोरोना का कहर अब कम होता दिख रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,113 नए मामले आए हैं, वहीं 346 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,26,65,534 और एक्टिव मामलों की संख्या 4,78,882 हो गई है. देश में मामले जरूर कम हो रहे हैं लेकिन अभी भी हमे सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे में एक्सपर्ट से जानते हैं क्या होती है रेस्पिरेटरी हाइजीन? और कोरोना से बचाव में कैसे करती है काम? देखिये.