भारत में कोरोना संक्रमण के हालात तेज़ी से बदल रहे हैं. कई नए मामले सामने आ रहे हैं. आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया है. कोरोना ने सारी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. इटली में 6 अप्रैल तक 1 लाख 28 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. वहीं स्पेन में 6 अप्रैल तक 1 लाख 35 हजार तक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. वहीं अमेरिका में 3 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए और फ्रांस में 90 हजार से ज्यादा मामले 6 अप्रैल तक सामने आए. देखें ये रिपोर्ट.
The death toll in India due to coronavirus has crossed the 100-mark. India is currently in the middle of the 21-day nationwide lockdown with more than 4000 cases. The coronavirus pandemic that has affected around 180 nations across the world. Many new cases are coming up. More than 1 lakh 28 thousand cases were reported in Italy till 6 April. At the same time, more than 1 lakh 35 thousand cases were reported in Spain. Watch this video for more details.