देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जानकारों की मानें तो जबतक इस महामारी के खिलाफ कोई वैक्सीन नहीं बन जाती, तबतक सोशल डिसटेंसिंग और लॉकडाउन ही इस बीमारी के खिलाफ सबसे बड़े हथियार हैं. आज पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. अपने इस संबोधन में पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं. ऐसी आशंका है कि पीएम मोदी देशभर में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा सकते हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि शायद पीएम मोदी कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ाएं. तो आखिर क्या है पीएम मोदी का लॉकडाउन 2.0 को लेकर प्लान.