लॉकडाउन के बीच मजदूरों का पलायन जैसे ना खत्म होने वाली दास्तां बनती जा रही है. प्रवासी मजदूरों के पलायन की ये कहानी न सिर्फ दर्दनाक है, बल्कि इसने पूरे सिस्टम के खोखलेपन की पोल खोलकर रख दी है. कोई पैदल, कोई साइकिल पर, कोई रिक्शा पर तो कोई ठेले पर, जिसे जो मिल रहा है उसी का सहारा लेकर मजदूर चले जा रहे हैं. सड़कों पर एक खत्म न होने वाली कतार सी नजर आ रही है. देखें वीडियो.