मधुबनी में प्रवासी मजदूर भड़क उठे हैं. उनका गुस्सा फूटा है क्वारंटीन सेंटर की बदहाली पर. परदेस से लौटे थे तो सभी को यहां 14 दिन के लिए भेज दिया गया. लेकिन इंतजामों में ऐसी बदहाली दिकी जो फिट इंसान को भी बीमार बना दे. खाने की गुणवत्ता गायब थी, मेडिकल टेस्टिंग के नाम पर सन्नाटा था. सोशल डिस्टेंसिंग तो बहुत दूर की बात थी. परेशानियों से आमना-सामना होते ही मजदूर सड़क पर उतर गए. तीन घंटे तक हंगामा हुआ, पुलिसवालों से हल्की नोकझोंक भी हुई. मधुबनी में बड़ी संख्या में मजदूर दूसरे राज्यों से आते जा रह हैं. इसी का जायजा लेने आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे. दआजतक संवाददाता से बात करते-करते मजदूरों का दर्द छलक उठा.