महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है. औरंगाबाद से छत्तीसगढ़ अपने घर लौट रहे 16 मजदूरों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है. हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन की है. सुबह साढ़े छह बजे ये हादसा हुआ है, मरने वालों में मजदूरों के बच्चे भी शामिल हैं. पांच मजदूर बुरी तरह जख्मी भी बताए जा रहे हैं. इस पूरे हादसे के बारे हमसे बात की औरंगाबाद की SP ने.