कोरोना महामारी का महासंकट देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को भी परेशान कर रहा है. यहां कोरोना की रफ्तार दिल्ली से भी खतरनाक हैं. महाराष्ट्र में कोरोना केस की संख्या 1,600 के आंकडे को छू रही है. मुंबई कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अकेले मुंबई में संक्रमितों आंकड़ा 1,399 तक पहुंच चुका है. 24 घंटे में 16 जान गई हैं और इसके साथ मरने वालों की संख्या 97 तक पहुंच गई है. मुंबई अगर महाराष्ट्र का सिरदर्द बढ़ा रही है तो मुंबई के दर्द वजह बना है एशिया की सबसे घनी झुग्गी बस्ती धारावी. सोमवार सुबह होते ही धारावी में कोरोना के चार नए मामलों का पता चला है. कल भी यहां से 15 नए मामले सामने आए थे. इस तरह धारावी में कोरोना संक्रमितों की संक्या 47 तक जा पहुंची है.
Asia biggest slum Dharavi where more than 650,000 people live in 2.1 square kilometers is turn to be a coronavirus hotspot. On Monday, 4 new cases have been reported that surged the total number of cases in Dharavi to 47. On Saturday, BMC screened more than 7,000 people for the symptoms of coronavirus.