पीएम मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा किृ कोरोना के खिलाफ जनता अहम लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि ईद आने से पहले कोरोना से जंग जीतने का प्रण लेना बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा है देश में महायज्ञ चल रहा है. इसमें हर कोई अपना योगदान देने के लिए बेचैन है, कोई किराया माफ कर तो कोई पेंशन दान कर रहा है. देखें वीडियो.
Addressing the weekly radio programme 'Mann ki Baat' on Sunday, Prime Minister Narendra Modi said that people of the nation are driving the fight against the novel coronavirus and that every individual is a soldier. He also lauded people of the nation for tackling the fight against Covid-19. Watch video.