देश कोरोना से लड़ रहा है. लॉकडाउन के पहले सप्ताह हालात सही दिख रहे थे लेकिन अचानक दिल्ली के तबलीगी मरकज से निकले लोगों ने कोहराम मचा दिया है. देश में कोरोना के कुल मरीजों में करीब 35 फीसदी बीमार मरकज के लोग हैं. वहीं आजतक के खास कार्यक्रम दंगल में चर्चा के दौरान जब मौलाना साद के बारे में पूछा गया तो उनके वकील और तबलीगी जमात के प्रवक्ता ने कहा कि वह छिप नहीं रहे हैं. देखें वीडियो.
Tablighi Jamaat chief Maulana Saad is in limelight after the rise in coronavirus cases due to Tablighi Jamaat event in the Nizamuddin area of Delhi. Delhi Police crime branch has also issued a notice in this case. While speaking to Aajtak, Tablighi Jamaat spokesperson Mohd. Shahid Ali said that Maulana Saad is not hiding. Watch video.