लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लंबी मुसीबतों के बाद घर वापसी के लिए बसों और ट्रेनों का सहारा तो मिल गया है लेकिन परेशानी का लंबा दौर उनके जेहन पर अब भी सवार है. कोरोना काल में मज़दूरों से जानिए कि कैसे ये अपने-अपने घर जाने के लिए कर रहे हैं जद्दोजहद. क्या हैं श्रमिक स्पेेशल ट्रेन में इंतजाम, बता रहें हैं आजतक संवाददाता आश्तोष मिश्रा.