दुनिया का कोई देश, शहर, कोरोना के लिए तैयार नहीं था. मुंबई भी नहीं. पर हमारे डॉक्टर, कोरोना वॉरियर जिस तरह से मौजूदा हालात में काम कर रहे हैं वो सैल्यूट के लायक है. आज हम आपको बताएंगे मुंबई में कोरोना योद्धा किस तरह इस चैलेंज को ले रहे हैं. हम आपको मुंबई के नामी-गिरामी हॉस्पिटल केईएम के अंदर ले चलेंगे. वही केईएम हॉस्पिटल जो कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल होने के बाद सवालों के घेरे में आ गया था. इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कैसे यहा मौजूदा डॉक्टर्स कैसे लड़ रहे हैं कोरोना से जंग.