देश में कोरोना के कहर के खात्मे के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. लॉकडाउन अब 3 मई तक रहेगा. इसी बीच देश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एक जुट है. भारतीय नेवी के जवान भी इस लड़ाई में मदद कर रहे हैं. कोरोना के मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए नौसेना ने खास तरह का उपकरण बनाया है जिसमें कोरोना पीड़ित मरीज को लिटाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi extended the nationwide lockdown till May 3 during his address to the nation on Tuesday. Meanwhile, In India, the number of coronavirus cases has crossed the 10,000 mark with over 300 deaths. To fight the deadly Covid-19, the Navy has built special equipment to airlift Covid 19 patients. For more details watch this video.