महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 27,126 नए केस आए हैं, जबकि 92 लोगों की मौत हुई हैं. दिल्ली का ग्राफ भी रोजाना बढ़ता जा रहा है. राजधानी में कल 813 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं यूपी में 441, पंजाब में 2578, गुजरात में 1565 और केरल में 2078 नए मामले सामने आए हैं. देखें इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने क्या कहा.
Coronavirus is spreading in Maharashtra rapidly. The figures are terrifying. According to the last 24 hours of data, 27,126 new cases have come in the state, while 92 people have died. 813 new cases were registered in Delhi yesterday. Watch what Health Minister Harsh Vardhan.