Omicron के मामले पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही हैं. यही वजह है कि इससे पूरी दुनिया परेशान है. WHO ने इसे बहुत पहले ही वैरिएंट ऑफ कंसर्न कह दिया था. लेकिन अब Omicron के खिलाफ लड़ाई के बीच अच्छी खबर आई है. अब Vaccine की दो Dose के अलावा Booster Dose को काफी असरदार माना जा रहा है. गुरुवार को आई एक New Study ने बताया है कि एस्ट्राजेनेका की बूस्टर डोज वैक्सजेवरिया, ओमिक्रॉन के खिलाफ बहुत अधिक मात्रा में Antibody बनाती है. इससे पहले पब्लिश एक स्टडी में भारत बायोटेक की Covaxin booster dose को ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट पर असरदार पाया गया था. आइए जानते हैं डेटा से जुड़ी खास बातें.