निजामुद्दीन में मरकज के मौलाना साद के फार्म हाउस की तस्वीरें सामने आई हैं. मौलाना के फार्म हाउस में कई गाड़ियां और बाइक दिखाई दे रही हैं. तबलीगी जमात के लोग देश में लौटे तो कोरोना के मामले वाले मौलाना साद का अबतक पता नहीं है. हालांकि एक दिन पहले उन्होंने खुद को आईसोलेशन में बताया साद ने पहले मस्जिदों में मौत की बात कहकर लोगों का ब्रेन वाश किया और फिर सुर बदले तो समझाया कि इलाज कराओ-मस्जिद में मत आओ.