ओमीक्रोन वैरिएंट ( Omicron) के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में मिल रहे है. मुंबई में 65 केस में कुल 31 केस एक्टिव पाए गए हैं. मुंबई एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट ऐसे दो बड़े एयरपोर्ट है जहां इंटरनेशल फ्लाइट्स की आवाजाही काफी ज्यादा होती है. ओमीक्रोन (Omicron) के बढते खतरे को देखकर मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर पुख्ता तैयारी शुरु कर दी गई है. एयरपोर्ट पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, उसमें अगर कोई Covid Positive आता है तो उसे फौरन quarantine किया जा रहा है. जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए Positive मरीजों के Samples को उनके घर से ही कलेक्ट किया जाता है, उसके बाद टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है. इंटरनेशल Travel के चलते अगर किसी भी वैरिएंट के आने या बढने का खतरा हो, तो उसे एयरपोर्ट पर ही रोक दिया जाए. देखें वीडियो.
Mumbai and Delhi Airport are two such big airports where gathering of international flights is immensely high. Seeing the increasing threat of Omicron, concrete preparations have been started at Mumbai and Delhi airports. From testing to Screening of people is being done at the airport, if any Covid positive comes in it, then it is being quarantined immediately. Watch video.