ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज भारत में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 238 तक पहुंच गई है. संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. महाराष्ट्र में अबतक 65 ओमक्रॉन मरीज सामने आए हैं. इधर, दिल्ली में 57 मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है. तेलंगाना में 24 मरीज हैं, राजस्थान में 22, कर्नाटक में ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है. गुजरात में एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 9 मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या 23 हो गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
As the cases of Omicron variant of coronavirus spread in India, Prime Minister Narendra Modi will hold a meeting on the Covid-19 situation in the country on Thursday. As of December 23, India has recorded 238 cases. Watch the video for more information.