अगर आप ये सोच रहे हैं कि कोरोना का कहर थम चुका है लिहाजा क्रिसमस और नए साल पर कहीं घूम फिर लिया जाए, पार्टी कर ली जाए तो ये खबर आप ही के लिए है. ओमिक्रॉन वेरिएंट पर पहली बार भारत सरकार ने अपना रुख साफ किया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा से तीन गुना ज्यादा संक्रामक है. केंद्र ने राज्य सरकारों को कहा है कि वो अपने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर और वॉर रूम फिर से सक्रिय कर दें, पार्टी-शादी और अंतिम संस्कार जैसे सामूहिक मामलों में लोगों की संख्या सीमित करें. जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू लगाएं, टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाएं. केंद्र सरकार की ये चिट्ठी सीधे तौर पर चेतावनी है उन लोगों के लिए जो ओमिक्रॉन वेरिएंट को हल्के में ले रहे है और कोरोना से जुड़े नियम कायदे भूलने लगे हैं.
The Centre on Tuesday said there were initial signs of surge of Covid-19 cases and increased detection of Omicron variant and asked all states to 'activate war rooms'. The Centre's advisory to the states called for greater foresight and dynamic decision making.