कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत ही नहीं पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है. इस जंग में भारत में पिछले करीब 50 दिन से लॉकडाउन लागू है और सबकुछ बंद पड़ा है. बड़े उद्योगों से लेकर छोटे बाजारों तक सबकुछ बंद है और लोग अपने घरों में हैं, ऐसे में सबसे बड़ा झटका अर्थव्यवस्था को लगा है.थम सी गई अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. 20 लाख करोड़ के पैकेज के ऐलान के साथ ही भारत उन बड़े देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने कोरोना संकट के बीच इतना बड़ा राहत पैकेज दिया है. ये राहत पैकेज देश की GDP का 10 प्रतिशत है. हम आपको दिखाएंगे के कौन से देश कोरोना राहत पैकेज पर अपने देश की GDP का कितने प्रतिशत खर्च कर रहे हैं.