प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह दिल्ली के एम्स में कोवैक्सीन लगवा कर लोगों के मन में दुविधा और सियासी शक-शुबहा को दूर करने की कोशिश की. वैक्सीन दूसरे चरण में 45 साल से अधिक के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों और 60 साल से अधिक उम्र वालों को लगवाना है. पीएम मोदी ने सबसे पहले खुद टीका लगवा कर सियासत करने वालों के अलावा तमाम लोगों के भ्रम को दूर करने की कोशिश की. देखें वीडियो.
The government has roped in private hospitals to help vaccinate those above 60 years and those above 45 years with specified comorbidities. PM Narendra Modi takes indigenous COVAXIN dose at AIIMS, Delhi on Monday. PM Modi COVID shot is a message to the opposition and countrymen. Watch the video to know more.