कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पीएम मोदी ने आज देश के नाम अपने संबोधन में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया. टोटल लॉकडाउन आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने कोरोना का मतलब समझाया. उन्होंने कहा कि को-रो-ना का मतलब 'कोई रोड पर न निकले' है. पीएम मोदी ने कहा कि ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है, जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है, अपना वचन निभाना है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi has announced that the entire country will be out under a curfew-like lockdown from midnight today. The lockdown will be effective for 21 days. In his address to the Nation PM Modi also explained the meaning of Co-Ro-Na. He said, Co-Ro-Na means Koi road par na nikle. Watch video.