कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया. लॉकडाउन का असर बॉलीवुड पर भी देखने को मिला है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई में नहीं है. वह अपने घर पर यानी हिमाचल प्रदेश में हैं. वह लॉकडाउन के हर नियम का पालन कर रही हैं. कंगना ने बताया कि वह किताबें पढ़कर अपना समय बिता रही हैं. साथ ही उपवास, योग और मेडिटेशन कर रही हैं. कंगना ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह दुनिया के बेस्ट लीडर हैं, वह अपना बेस्ट करेंगे. देखें वीडियो.
To contain the coronavirus(Covid-19) from spreading, a Nationwide lockdown has been imposed in the country for 21 Days. This has also affected the Bollywood. Meanwhile, actress Kangana Ranaut said that PM Narendra Modi is the best leader in the world and he will do his best. Watch this video for more details.