लॉकडाउन 3 जारी है लेकिन रफ्तार नजर आने लगी, स्पेशल ही सही लेकिन दो महीने बाद आम मुसाफिरों को लेकर पटरियों पर ट्रेनें दौड़ने लगी. तो क्या 17 मई के बाद लॉकडाउन 3 की मियाद पूरी होने पर थम सी गई जिंदगी भी पटरी पर लौट जाएगी? इन सब सवालों का जवाब अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी के संबोधन से मिल जाएंगे. आज पीएम मोदी देश को संबोधितल करेंगे. इसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हल्ला बोल में हमारे साथ जुड़े झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन. देखें क्या बोले हेमंत सोरेन जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी अपने संबोधन में क्या बोल सकते हैं.