कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश आज रात ठीक 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया, कैंडल, मोबाइल फ्लैश और टॉर्च जलाकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेगा. देश की ये एकजुटता उन लोगों के समर्थन में है जो बिना रुके, बिना थके कोरोना के पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं, और कोरोना वायरस को शिकस्त देने में जुटे हैं. पीएम मोदी की इस अपील पर भी सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी से जब इस विषय पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें डॉक्टर्स की चिंता है जिन्हें जरूरी सामान नहीं मिल रहा है. देखें वीडियो.
On Sunday, the number of confirmed cases of novel coronavirus crossed 3,000, with over 70 deaths. The nation is all geared up to support the clarion call by PM Modi by lighting diyas and candles in show of solidarity and confidence in our collective fight against the novel coronavirus or Covid-19. Meanwhile, politics has also started over this issue. Watch this video for more details.