कोरोना के खिलाफ देश में वैक्सिनेशन की शुरुआत हो चुकी है. देश पीएम मोदी ने टीकाकरण अभियान को लॉन्च कर दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने उद्घाटन किया. स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में एम्स में पहला टीका लगाया गया. यह टीका एस्म के एक सफाई कर्मचारी को लगाया गया. एम्स में दूसरे नंबर पर एक डॉक्टर और तीसरे नंबर पर डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को टीका लगा. देखें 500 खबरें.
Prime Minister Narendra Modi on Saturday launched India's Covid-19 vaccination drive and asserted that the made-in-India vaccines being rolled out will ensure a "decisive victory" for the country over the coronavirus pandemic. Watch video to know more.