देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. लेकिन इस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को कई मुश्लिकों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ लोग तो सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. पंजाब के पटियाला में बिना पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया. बैरिकेडिंग तोड़ते हुए निहंग सिख मंडी में घुस आए और फिर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. दरअसल, यह पूरा विवाद कर्फ्यू पास मांगने पर हुआ. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. देखें वीडियो.
A policeman hand was chopped off and few others were injured when a group of Nihangs (an armed order of the Sikh community) allegedly attacked them at a vegetable market in Patiala, Punjab. The incident was caught on camera. The scuffle had broken out over curfew pass. Watch video.