कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से एक करोड़ की ओर बढ़ रही है. वहीं एक लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके बावजूद दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी के नाम पर धंधा चल रहा है. आजतक कोरोना की रिपोर्ट पर सबसे बड़ा खुलासा करने जा रहा है, जहां जिला अस्पतालों और लैब के कर्मचारी चंद पैसों के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं. आजतक की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम यूपी के तीन शहरों में गई और कोरोना रिपोर्ट के फर्जीवाड़े का खुलासा किया. इसके लिए लैब टेक्नीशियन से संपर्क किया गया और उन्होंने 1500 से लेकर 3 हजार रुपये में फर्जी रिपोर्ट देने की गारंटी दी. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.