ओमीक्रोन एक ऐसा अदृश्य दुश्मन है जिससे लड़ने की चुनौतियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. दूसरी लहर की तरह देश में हालात न बिगड़ें, इसके लिए सभी राज्यों में पाबंदियां लगने लगी है. महाराष्ट्र और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में नई गाइडलाइन लागू हो चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में जबरदस्त भीड़ हो रही है. लेकिन क्रिसमस के मौके पर वहां पहुंचे ज्यादातर खरीदार मास्क में दिखे. भीड़ कंट्रोल करने के लिए वीकेंड पर ऑड ईवन फॉर्मूले के आधार पर दुकानें खोली जा रही हैं. दिल्ली प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती बढ़ा दी है और साथ ही कुछ रेहड़ी वालों पर भी एक्शन लिया है. देखें वीडियो.
A huge crowd has been seen at the Sarojini Nagar market of Delhi amid the rising cases of the Omicron variant in the country. Delhi government has decided to open the shops on weekends based on the odd-even formula. Watch.