देश में कोरोना संक्रमण के मामले 18 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. संक्रमित लोगों में तबलीगी जमात के भी कई लोग हैं. पुलिस-प्रशासन और धर्मगुरुओं की अपील के बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं जो सामने नहीं आ रहे हैं. इस मुद्दे पर दंगल कार्यक्रम में चर्चा के दौरान सीपीआई नेता अमीर हैदर जैदी ने कहा कि तबलीगी जमात को इस्लाम का प्रतीक मानकर मुसलमानों के खिलाफ जो जहर घोला जा रहा है उससे देश की छवि खराब हो रही है. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए एंकर रोहित सरदाना ने कहा कि बिल्ली सामने आए तो कबूतर को आंखें बंद कर लेना चाहिए. देखें वीडियो.
The number of novel coronavirus or Covid-19 cases in India is now over 18,000. Many of these cases are linked to the Tablighi Jamaat event. Meanwhile, during a discussion on this issue in the Dangal show of Aajtak, Rohit Sardana took jibe at CPI leader Amir Haider Zaidi. Watch this video.