दुनिया को पहली कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) sputnik V देने वाले रूस (Russia) में महामारी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बता दें कि Russia में Corona की वजह से 973 लोगों की मौत दर्ज की गई. Russia की सरकार का कहना है कि महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक corona की वजह से मरने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है. बता दें कि रूस में इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. russia की Covid Task Force ने अब तक 78 लाख corona के मामलों को दर्ज किया है. इसके अलावा इस महामारी की वजह से 2.18 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.