बड़े शहरों से घर वापस जा रहे मजदूरों के लिए इस समय बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद किसी देवता से कम नहीं हैं. कोरोना वायरस जैसी बड़ी महामारी के बीच सोनू सूद ने भारत और उसके लोगों की कई अलग-अलग तरीके से मदद की है. अपने होटल को डॉक्टर्स के लिए खोलने से लेकर गरीबों को खाना देने और मजदूरों को उनके घर पहुंचाने तक सबकुछ सोनू सूद कर रहे हैं.सोनू सूद ने गरीब मजदूरों को उनके गांव और घर पहुंचाने के लिए स्पेशल बसों का इंतजाम किया है. एक तरफ जहां सोनू सूद लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं तो वहीं कई लोग सोनू सूद पर पब्लिस्टी स्टंट के आरोप भी लगा रहे हैं. देखें सोनू सूद ने इस पर क्या दिया जवाब.
Actor Sonu Sood has earned both respect and accolades for his efforts to send migrants back to their hometowns and feed people amid coronavirus pandemic. His Twitter timeline is filled with pleas from migrants who need help to return home. Watch exclusive interaction with Sonu Sood.