भारतीय ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने रूस में बनी सिंगल डोज स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात इसी स्पूतपनिक लाइट वैक्सीन की करेंगे. स्पूतनिक लाइट वैक्सीन कैसे काम करती है? भारत में स्पूतनिक लाइट वैक्सीन कब तक मिलेगी? स्पूतनिक लाइट वैक्सीन की कीमत कितनी होगी और स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को कैसे लगवा सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए आजतक एक्सप्लेनर का ये वीडियो.