देश में कोरोना मामलों की संख्या 1 लाख 12 हजार 359 तक पहुंच गई है. इसमें 45 हजार 299 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 3435 मरीजों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में कोरोना के 5600 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं, लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ है. संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र गुजरात, और तमिलनाडु सबसे आगे हैं. सुबह सुबह में देखें कोरोना अपडेट्स.