कोरोना से पूरा देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इन सबके बीच तबलीगी जमात को लेकर भी सवालिया निशान लगे हैं कि अगर मरकज के लोगों ने कायदा कानून का पालन किया होता तो देश इसे बुरे दौर से शायद नहीं गुजरता. खतरा बहुत पहले ही चल गया होता. आजतक के कार्यक्रम ई एजेंडा में भी कोरोना संकट से जूझ रहे कई राज्यों की ये चिंता दिखी. देखें वीडियो.