दुनिया भर में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. इस महामारी से बचने का एक तरीका वैक्सीनेशन भी है.अगर आपने वैक्सीन लगवा ली है तो कुछ बातों का आपको बहुत ख्याल रखना होगा. वह बातें क्या है, वैक्सीनेशन के बाद किन बातों का रखना है ख्याल, ज्यादा जानकरी दे रहे हैं सईद अंसारी.