कोरोना के खिलाफ पूरे देश ने रविवार रात एकजुटता दिखाई. पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत ने अप्रैल महीने में 'प्रकाश उत्सव' मनाया. लोगों का उत्साह देखते ही बनता था. थालियों और शंख की आवाज के बीच लोगों ने दीए जलाए. कई जगहों पर आतिशबाजी का नजारा भी दिखा. विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दीए जलाए. देखें वीडियो.
UP CM Yogi Adityanath lights earthen lamps to form an Om, at his residence. PM Modi had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes, and just light a candle, diya, or flashlight, to mark India fight against Coronavirus. Watch video.