कोरोना की पहली लहर को आसानी से संभालने वाले उत्तर प्रदेश में इस बार कोरोना का संक्रमण बेकाबू नजर आ रहा है. देश में रोजोना आने वाले नए केस में कल यूपी दूसरे नंबर पर पहुंच गया. पहली बार यूपी में एक दिन में बीस हजार केस आए. लखनऊ के श्मशानों और कब्रिस्तानों में शवों की संख्या अचानक बढ़ गई है. कोविड को अगर आप गंभीरता से नहीं ले रहे तो इन तस्वीरों को देखकर आप भी संजीदा हो जाएं. महामारी का रूप विकराल हो रहा है. जरूरी है कि लोग खुद अपना ख्याल रखें और नेता इस पर सियासत की जगह लोगों की मदद और जागरूक करने का काम करें.
With the Covid tally rising, cremation grounds and graveyards in Lucknow are overburdened having received more bodies than usual during the last few days.Watch the report for more information.