चार धाम यात्रा को उत्तराखंड सरकार ने इजाजत दे दी है. फिलहाल स्थानीय लोग ही यात्रा में शामिल होंगे. लेकिन इस बीच मंदिर समितियों ने सरकार को फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है. दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से यात्रा को टालने की मांग की गई है. 80 दिनों का इंतजार खत्म हुआ और खत्म हुई भक्तों की अपने अराध्य से दूरी. पूरे देश के ज्यादातर मंदिर खुल गए हैं. भक्ति और आस्था का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. मंदिर खुलने के साथ ही अब इस कड़ी में चार धाम यात्रा के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. राज्य सरकार की सहमति के बाद उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड ने इसपर फैसला ले लिया है. लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी सीमित तादाद में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.