देश की राजधानी दिल्ली में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए आम आदमी पार्टी की सकरार ने नई मुहिम की शुरूआत की है. तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच वैक्सीनेशन में तेजी लाने की प्रयास किया जा रहा है. केजरीवाल सरकार ने 'वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स' मुहिम की शुरूआत की है. इस मुहिम के जरिए मजदूरों को वैक्सीन लगाई जा रही है. आप के विधायक राघव चड्ढा का कहना है कि सरकार का लक्ष्य है की वैक्सीन के जरिए सभी व्यक्ति को सुरक्षा कवच दिया जाए. और जो लोग स्मार्टफोन न होने की वजह से अपॉइंटमेंट नहीं ले पा रहे थे या वैक्सीनेशन सेंटर तक नहीं पहुंच पा रहे थे. उनके लिए 'वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स' फायदेमंद होगा. देखें आज तक संवाददाता पंकज जैन की ये खास रिपोर्ट.