वैक्सीन को लेकर देश दुनिया में तमाम दावे किए जा रहे हैं. लेकिन किसी वैक्सीन का बनना इतना आसान नहीं. इस प्रक्रिया में लंबा वक्त लगता है. आज हम आपको बताएंगे कि वैक्सीन बनने के लिए कितना समय लगता है. साथ ही हम आपको दिखाएंगे कि अबतक जो सबसे कम समय में वैक्सीन बनीं थीं, उन्हें कितने साल लगे थे.
Entire nation is reeling with Covid-19 virus. Every country is trying to make vaccine to combat the deadly virus. In this video, we will tell you how much time it will take to develop a vaccine?What is the procedure to make vaccines?