कोरोना के विश्वव्यापी संकट से निपटने के लिए दुनियाभर की सरकारें जुटी हुई हैं. भारत में भी अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य से जुड़ा ऑपरेशन चल रहा है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए एक डेडिकेटेड हेल्लाइन की स्थापना की है. यह हेल्पलाइन पुलिस हेडक्वॉर्टर में ही बनाया गया है. यहां तीन ऑपरेशनल डेस्क बनाए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, ये हेल्पलाइन मंगलवार शाम से शुरू हो गया, जो 24 घंटे और 7 दिन लगातार काम करता रहेगा. इस हेल्पलाइन पर अभी तक तकरीबन साढ़े 1100 कॉल्स आ चुके हैं. यह वॉररूम पूरे देश से जुड़ा हुआ है. लोग यहां कॉल करके मदद मांग रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के सीमापुरी इलाके का है, जहां से एक एड्स पेशेंट ने कॉल करके मदद मांगी. पुलिस ने उनकी मदद कैसे की, वीडियो में देखें.
To fight coronavirus pandemic, the government is fighting hard to contain the spread. In India capital Delhi, at large scale rescue operation is in progress. Delhi police have announced a helpline number to tackle the problems of people during the lockdown. On this helpline number, more than 1,100 calls have been registered. Over 21,00 people have died of coronavirus infections across the world. Watch in this video how police help aids patient during the lockdown in Delhi, Seelampuri colony.