कोरोना के खतरे के मद्देनजर हिंदुस्तान में लॉकडाउन लागू है. कोरोना को काबू करने के लिए जरूरी है कि उसकी चेन को तोड़ा जाए इसीलिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने को कहा गया है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने स्टे होम के दौरान घर की सफाई की. उनका एक वीडियो आप देख सकते हैं कि किस तरह से वो अपने घर को धो रहे हैं. हाथ में वाइपर लेकर मुख्तार अब्बास नकवी सफाई में जुटे हैं.
The novel coronavirus pandemic has now led to over 30,000 deaths around the world and left more six lakh infected. In India, the number of infected people has crossed 1000. Meanwhile, as India enters day 6 of its lockdown, not just common people but VIPs are also obeying the rules to contain the spreading of the virus. Central minister Mukhtar Abbas Naqvi was seen cleaning his house during his homestay. The video is going viral. Watch video.