गुजरात के सूरत में एक बार फिर प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए. कडोदरा इलाके में लोगों हजारों प्रवासी मजदूरों ने हंगामा किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई और लाठीचार्ज करके मजदूरों को वापस खदेड़ा गया है. खबरों के मुताबिक, कडोदरा इलाके में रहने वाले मजदूर कई दिनों से घर जाने की मांग कर रहे हैं. और जानकारी के लिए देखें ये वीडियो रिपोर्ट.
Even as special trains ferry migrant workers to their home towns, those still stranded clashed with police in Surat, Gujarat on Monday. Violence erupted in Kadodara area of Surat after hundreds of migrant workers came out on roads as they demanded that they be sent back to their native places after being stranded for over 40 days in the lockdown. Watch video.