दिल्ली और मुंबई, एक है देश की राजधानी और दूसरी है आर्थिक राजधानी. कोरोना के मामले दोनों जगह जनजीवन को परेशान कर रहे हैं. लेकिन दोनों शहरों में वायरस की रफ्तार अलग-अलग है. ग्राफिक्स में देखिए, पिछले पांच दिनों का ये आंकड़ा है. दिल्ली में जहां रफ्तार सीमित है, वहीं मुंबई में यह बेकाबू है. इस पर हम दोनों शहरों से अपने संवाददाताओं से हाल लेंगे. देखें ये रिपोर्ट.
As many as 190 coronavirus cases were reported in Delhi on Monday, bringing the city total to 3,108. The pace at which novel Coronavirus cases are rising in Delhi seems to be slow but in Mumbai, it is getting out of control. Watch this video to know more.