पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में एक नर्स के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. कोविड वार्ड में मरीजों को खुश करने के लिए नर्स ने पीपीई किट पहनकर डांस किया. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक नर्स पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए डांस कर रही है. देखें वीडियो.
Dressed in PPE kit, a nurse in West Bengal's Asansol was seen dancing in front of COVID patients. Nurse was seen encouraging her patients to be happy through their act. Watch the video.